Article

लोकसभा के तीसरे चरण में कुल 66.89 फ़ीसद हुआ मतदान, असम सबसे आगे तो महाराष्ट्र मतदान में पिछड़ा

 08 May 2024

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई। असम में 74.86 फ़ीसद मतदान के साथ सबसे ज़्यादा मतदान हुआ  जबकि महाराष्ट्र में 53.40 फ़ीसद मतदान हुआ जो सबसे कम है। मतदान के दौरान राजनीतिक दलों ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। तीसरे चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला कैद हो गया है जिनमें शामिल हैं - गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भाजपा से शिवराज सिंह चौहान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव। 



किन राज्यों की कितने सीटों पर मतदान?


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान गुजरात की 25, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14, उत्तर प्रदेश की 10, मध्यप्रदेश की 9, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7 , असम की 4, गोवा की 2 , दादर और नागर हवेली की 2 सीट और पश्चिमी बंगाल की 4 सीटों पर चुनाव हुआ।


किस राज्य में कितना प्रतिशत मतदान


गुजरात में 55.22 फ़ीसद, महारष्ट्र में 53.40 फ़ीसद, कर्नाटक में 66.05 फ़ीसद, उत्तर प्रदेश में 55.13 फ़ीसद, मध्य प्रदेश में 62.28 फ़ीसद, बिहार में 56.01 फ़ीसद, छत्तीसगढ़ में 66.87 फ़ीसद, असम में 74.86 फ़ीसद, गोवा में 72.52 फ़ीसद, दादर और नागर हवेली में 65.23 फ़ीसद और पश्चिमी बंगाल में 73.93 फ़ीसद मतदान हुआ।


तीसरे चरण के मतदान  की बड़ी घटनायें


समाजवादी पार्टी प्रमुख़ अखिलेश यादव ने भाजपा पर मैनपुरी में बूथ लूटने की तैयारी का आरोप लगाया है। इसके अलावा  उन्होंने भाजपा के अंदर सत्ता को लेकर चल रही खींचतान का भी जिक्र किया है। अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने के लिए भी बोला है, उन्होंने कहा की जब तक ईवीएम वोटिंग मशीन सुरक्षित स्ट्रॉंग रूम तक न पहुंच जाये तब तक अपनी नज़रे खुली रखें।


कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गाँधी ने वीडियो संदेश जारी कर मतदाताओं से कांग्रेस को वोट करने की अपील की है।


पश्चिमी बंगाल के मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया।


पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा उम्मीदवार और तृणमूल कांग्रेस समर्थक के बीच झड़प हुई है। यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। आरोप है कि मुसलमानों को वोट देने से भी रोका गया है।


कन्नौज के जिस गौरीशंकर मंदिर में सोमवार को अखिलेश यादव पूजा-पाठ करने पहुंचे थे, मंगलवार को उस मंदिर की धुलाई कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर में गंगा जल का छिड़काव किया।